भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, एक व्यक्ति बुरी तथा झुलसा

आग के लपेट में दुकान
लदनियां मधुबनी
लदनियां थाना के कामेपट्टी चौक स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक के नीचे सकलदेव सिंह के डीजल-पेट्रोल दुकान में दिपावली के शाम लगी भीषण आग पर काबू कर लिया गया। अगलगी घटना में दुकानदार सकलदेव सिंह बुरी तरह झुलस गया।

आग से झुलसा दुकानदार
धर लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सक्रियता से आग पर काबू पाया। थाना अध्यक्ष सिंह ने बताया कि आग के बढ़ते लपेट देखकर जयनगर अनुमंडल मुख्यालय , लदनियां एवं बाबूबरही थाना से अग्निशमन गाड़ी बुलाया गया। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक आग करीब 6बजे शाम में लगी और दो घण्टे के बाद आग पर काबू पाया गया। थानेदार ने बताया कि आग में बुरी तरह झुलसे दुकानदार सकलदेव सिंह को बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनों द्वारा दरभंगा भेज दिया है।