अरेर मैं घटी लूट कांड का उद्भेदन, आर्म्स के साथ चार अपराधी गिरफ्तार:-एसडीपीओ बेनीपट्टी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह
बेनीपट्टी मोहन झा
अरेर थाना क्षेत्र में पिछले दिन लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस टीम ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से दो पिस्टल और कई अन्य सामग्री बरामद किये गये है। उक्त बातों की जानकारी बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने दिया है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि पिछले दिन अरेर थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी। घटना के उद्भेदन के लिए बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष और अरेर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया था। जिसमें उद्भेदन करने वाली टीम को भारी सफलता मिली है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बेनीपट्टी थाने के त्यौथ गांव से चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आदर्श मिश्रा, पिता जगन्नाथ मिश्रा, हरपुर थाना कलुआही ,अमरजीत कुमार उर्फ अंकित पिता विनीता, विक्रम कुमार पिता मणिकांत झा, ओमप्रकाश पिता दिवाकर झा को गिरफ्तार किए गए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से एक देसी पिस्टल मैगजीन युक्त, एक कट्टा नल कटुआ, एक 315 बोर का फायर किया गया गोली, लूटी गई मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल के साथ अन्य सामग्री भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को भारी सफलता मिली है गिरफ्तार अपराधियों पर कई मामले दर्ज हैं।