January 23, 2026

कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं::- जिलाधिकारी

0
 जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक 
मधुबनी  
मोहन झा        
जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने संयुक्त आदेश के तहत कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए है।जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर जाने वाले दंडाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भी अपना पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुचने का निदेश दिया है। पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित परीक्षा मधुबनी जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर  दो-दो पाली में आयोजित होगी। परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश भी दिया गया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग हेतु पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुरुष अथवा महिला सभी अभ्यर्थियों की अनिवार्य रूप से बॉडी फ्रिस्किंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर  मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!