January 23, 2026

जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत  समीक्षा बैठक

0
मधुबनी
 मोहन झा
मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, दीपक प्रकाश के द्वारा सोमवार को जिला अतिथिगृह में पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत  समीक्षा बैठक की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।तत्पश्चात माननीय मंत्री द्वारा अतिथिगृह स्थित सभागार में प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया गया।प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में जिला परिषद की खाली भूमि का कैसे बेहतर इस्तेमाल हो तथा कैसे विकसित हो साथ ही कैसे जिला परिषद के आय का श्रोत बढ़े एवं रोजगार का सृजन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की गयी है। मधुबनी जिले में लगभग 400 एकड़ भूमि रिक्त है। जमीनों एवं अन्य परिसंपत्तियों का विस्तृत प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारियों से मांगा गया है। इसके साथ इन सभी रिक्त भूमि में यदि अतिक्रमण है, तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा एवं जिला परिषद के जमीन में जो दुकानें पूर्व से चल रही है, उनका बेहतर प्रबंधन किस प्रकार से हो यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन  मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मधुबनी जिले में 386 पंचायतों में से 122 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 13 पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है।साथ ही अन्य पंचायतों में पंचायत भवन निर्माणाधीन है।पंचायत सरकार भवन के निर्माण में गुणवत्ता एवं ससमय पूरा कराये जाने पर पंचायत सरकार भवन ससमय पूर्ण हो तथा क्रियाशील हो इसके लिए आवश्यक निदेश दिया गया है। साथ ही सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति बॉयोमेट्रिक मशीन से ही की जायेगी। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के द्वारा दिए जानेवाली सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कारवाई की जायेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!