सदर अस्पताल मधुबनी ने रचा नया कीर्तिमान, जटिल हाइड्रो न्यूमोथोरैक्स ऑपरेशन में मिली ऐतिहासिक सफलता
थिएटर में मरीज और डॉक्टर
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा के दिशा-निर्देशन एवं सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में सदर अस्पताल, मधुबनी ने नए वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया और उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है।बताते चलें कि सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज श्री बंशीधर जी हाइड्रो न्यूमोथोरैक्स सहित कई गंभीर रोगों से पीड़ित थे। उनकी छाती में हवा एवं पानी भर जाने के कारण स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी, जिसे तत्काल निकालना जीवनरक्षक दृष्टि से आवश्यक था। यह सदर अस्पताल के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इससे पूर्व इस प्रकार का जटिल ऑपरेशन यहां कभी नहीं किया गया था। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार द्वारा चिकित्सकों की टीम को निरंतर प्रोत्साहित किया गया तथा ऑपरेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं एवं संसाधनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसके परिणामस्वरूप गुरुवार की रात्रि में डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम—डॉ. रामनिवास सिंह, डॉ. एस.के. झा एवं डॉ. कुणाल कौशल—द्वारा सफलतापूर्वक मरीज की छाती में चेस्ट ट्यूब डालकर ऑपरेशन किया गया, जिससे छाती में भरा पानी एवं हवा सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। वर्तमान में मरीज श्री बंशीधर जी की स्थिति स्थिर है, वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उन्हें काफी राहत मिली है। बेसहारा मरीज होने के बावजूद श्री बंशीधर जी आज आत्मविश्वास एवं खुशी के साथ अस्पताल प्रशासन और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते नजर आए।इस पूरे उपचार काल में अस्पताल प्रबंधक मो. माजिद, डॉ. प्रभात, डॉ. सीतांशु सहित सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मरीज के लिए परिवार के सदस्य की तरह सहारा बने रहे। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सिविल सर्जन सहित संपूर्ण अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सक दल को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सदर अस्पताल में 6 बेड वाले आईसीयू को क्रियाशील कराया था, जो आज गरीब, बेसहारा एवंगंभीर मरीजों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।आज सदर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक मरीजों के लिए प्लेट लगाने तक की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही है। हर्निया का भी नियमित एवं सफल उपचार हो रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिमाह लगभग 125 निःशुल्क सी-सेक्शन ऑपरेशन किए जा रहे हैं। साथ ही अस्पताल में कई प्रकार की आधुनिक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। सदर अस्पताल, मधुबनी की यह सफलता न केवल जिला स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि आम जनता के लिए बेहतर, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भी स्थापित हुई है।
