जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान,प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों हुए सम्मानित
सम्मानित करते डीएम
मधुबनी
जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला स्तर पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, जलवायु संरक्षण से प्रेरित पुस्तकें, डायरी, कलम एवं प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।उक्त प्रतियोगिता में +2 उच्च विद्यालय उमगांव, हरलाखी के विवेक कुमार ने प्रथम स्थान, +2 उच्च विद्यालय भराम, झंझारपुर के जितेन्द्र कुमार ने द्वितीय स्थान तथा +2 उच्च विद्यालय जितवारपुर, रहिका के आशीष कुमार झा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।विदित हो कि जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20.12.2025 को किया गया था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, तालाबों एवं जल स्रोतों के संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना उद्देश्य था। नियमानुसार जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के बीच राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कर राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना था।हालांकि, अत्यधिक ठंड एवं अपरिहार्य कारणों के चलते राज्य स्तर पर प्रस्तावित क्वीज प्रतियोगिता को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया।सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने तीनों चयनित प्रतिभागियों से उनके गांव एवं पंचायत क्षेत्र में स्थित तालाबों की वर्तमान स्थिति, साफ-सफाई एवं संरक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उन्हें अपने-अपने पंचायतों में तालाबों की नियमित साफ-सफाई, जल स्रोतों के संरक्षण तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों को रोक-टोक कर जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों एवं युवाओं की पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब बच्चे स्वयं गंदगी फैलाने वालों को टोकते हैं, तो लोग अपनी आदतों में सुधार करते हैं। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।उक्त अवसर पर डीडीसी सुमन प्रसाद साह,डीपीआरओ परिमल कुमार,निर्देशक डीआरडीए,ओएसडी नितेश पाठक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
