उद्घाटन करते डीएम
मधुबनी
दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा संयुक्त कृषि भवन, जिला कृषि कार्यालय, महिनाथपुर, रामपट्टी, मधुबनी के परिसर में विधिवत उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेले में जिले के किसानों द्वारा तरह-तरह के फल, फूल एवं सब्जियों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा आधुनिक एवं उन्नत
कृषि यंत्रों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई ।ले में भाग लेकर किसान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं अनुदान संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे वे नवाचार को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन तथा अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि आज के समय में वैज्ञानिक कृषि एवं कृषि यंत्रीकरण किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से न केवल श्रम और समय की बचत होती है, बल्कि उत्पादन की गुणवत्ता एवं मात्रा में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहित कर रही है और इस प्रकार के मेलों के माध्यम से किसानों को नवीन तकनीकों से सीधे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीक, यंत्रीकरण एवं वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाएं, जिससे खेती लाभ का व्यवसाय बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों ने भी कृषि यंत्रीकरण के महत्व, सरकारी योजनाओं, अनुदान की प्रक्रिया तथा उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक,जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी, कृषिवैज्ञानिक, कृषि यंत्र आपूर्तिकर्ता, बड़ी संख्या में किसान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
