January 23, 2026

पिपरोन (मधुबनी) ने गया को 134 रनों से हराया

0
मधवापुर
मधवापुर प्रीमियर लीग  सीजन 9 (2025-26) के दूसरे मुकाबले में पिपरोन (मधुबनी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गया को 134 रनों से पराजित किया। मुकाबले में शिवम् गुप्ता की विस्फोटक शतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही।टॉस जीतकर गया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए पिपरोन (मधुबनी) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिवम् गुप्ता ने 45 गेंदों में 102 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सरोज यादव ने 46 रन, चंदन ने 31 रन, इर्शाद नवाद ने 17 रन और सुमन पांडे नवाद ने 13 रन का योगदान दिया।गया की ओर से गेंदबाजी में शिवम् और श्रीसंत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि करण और रौनक को 1-1 सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम पिपरोन के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 16 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। गया की ओर से करण ने 28 रन, राजन ने 20 रन, प्रदीप ने 13 रन और रौनक ने 12 रन बनाए पिपरोन (मधुबनी) की गेंदबाजी में सरोज यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि सुमन पांडे और शिवम् यादव को 2-2 विकेट मिले। नरेश और चंदन ने 1-1 विकेट लिया।
शानदार शतकीय पारी के लिए शिवम् गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।पिपरोन (मधुबनी) की कप्तानी अखिलेश सिंह ने की, जबकि गया की कमान रौनक के हाथों में थी।मैच में अंपायर की भूमिका अरुण मिश्रा और बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई। कमेंट्री प्रभु मिश्रा, राजकिशोर साह, बलराम कुमार झा,विकास चंद्रा और रजनीश के झा ने की, जबकि स्कोरर नरेश पासवान रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!