अवैध वाहन पार्किंग को लेकर लगातार अभियान चलाते रहने का दिया निर्देश
बैठक में अधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा को लेकर की गई करवाई, शहर मेंवी जाम की समस्या, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा के मानक के अनुरूप सभी बिन्दुओ पर आवश्यक निदेश एवं सुझाव दिया गया। जिला पदाधिकारी ने निदेशित किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये गाईडलाईन एवं विभागीय निदेशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेगें। बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी एवं समन्वयक, निजी विद्यालय संगठन, मधुबनी को निदेशित किया गया कि विद्यालय में परिचालित होने वाले वाहनों को निर्धारित सुरक्षा मानक के अनुसार ही परिचालित करेगें। किसी भी स्थिति में सुरक्षा मानक के प्रतिकूल वाहनों का संचालन नहीं करेंगे। साथ उनके द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि वाहनों सुरक्षित परिचालन के मद्देनजर मोटर वाहन अधिनियम, नियमावली का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करायेगे तथा अधिनियम, नियमावली का उल्लंघन कर परिचालित होने वाले वाहनों के परिचालन को सख्ती से निरूद्ध करेंगे। मोटर वाहन अधिनियम, नियमवली का उल्ल्धन कर परिचालित होने वाले वाहनों का सख्ती से जाँच करते हुये नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगें। मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से कृत कार्रवाई से संबधित रिपोर्ट भेजे. उन्होंने कहा कि आम लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना की आशंका को काफी कम किया जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों का आंकड़ा उपलब्ध कराने तथा संबंधित थाने को दुर्घटनाओं में पीड़ितों को एंबुलेंस उपलब्धता का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग कंपटीशन, विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हिट एंड रन के शत प्रतिशत मामले को पूरी गंभीरता से लेकर मुआवजा हेतु त्वरित कार्रवाई करे. उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी घटित मामलों के आलोक आवेदन प्राप्त कर मुआवजा हेतु अग्रेतर कार्रवाई करे. जिलाधिकारी ने सड़क अतिक्रमण, सड़क मरम्मति और जाम की समस्या को लेकर भी समीक्षा किया. उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि सड़क अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जाए. साथ ही,अवैध पार्किंग,बिना निबंधित वाहन परिचालन, ओवरलोडिंग, निर्धारित रूट से इतर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कराएं, जिसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने सड़क निर्माण और पुल निर्माण के अभियंता को निर्देश दिया गया कि सड़क को मोटरेबल रखने हेतु नियमित रूप से साइट का विजिट करें।उन्होंने कहा कि जिले में दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी चिन्हित स्थलों पर रोड एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए कि स्वयं जाकर देखे तथा वहाँ दुर्घटना को कम करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं, जिसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भी करे.उक्त बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू,नगर आयुक्त उमेश भारती,सिविल सर्जन मधुबनी डॉ हरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंता, विद्यालय परिवहन समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे!
