January 23, 2026

मधवापुर प्रीमियर लीग सीजन-9 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर से

0
मधवापुर
 मधवापुर प्रीमियर लीग एमपीएल सीजन 9 (2025-26) का आयोजन इस वर्ष बेहद भव्य पैमाने पर किया जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत 14 दिसंबर 2025 से आर एन जे डिग्री महाविद्यालय मैदान, रामपुर, मधवापुर में होगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जबकि पहले केवल 16 टीमें शामिल होती थीं। आयोजकों ने इसे अब तक का सबसे बड़ा और प्रतिस्पर्धात्मक सीजन बताया है।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 14 दिसंबर को आरा बनाम जेसीए जनकपुर  के बीच खेला जाएगा। नॉकआउट राउंड के मैच लगातार 25 दिसंबर तक चलेंगे, जिसमें क्षेत्रीय और बाहरी जिलों की नामचीन टीमें मैदान में उतरेंगी। सभी मुकाबले व्हाइट ड्रेस कोड में और रेड लेदर बॉल से खेले जाएंगे।
नॉकआउट राउंड के बाद 26 से 31 दिसंबर तक सुपर-12 मुकाबले होंगे। इसके बाद शीर्ष टीमें 2 से 4 जनवरी तक खेले जाने वाले सुपर-6 चरण में प्रवेश करेंगी। इस चरण में कड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसके बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ़ होगी।सेमीफाइनल मुकाबले 5 और 6 जनवरी 2026 को निर्धारित हैं। इसमें तीन टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि चौथी टीम का चयन रनरेट के आधार पर किया जाएगा।7 जनवरी अवकाश के बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला ग्रैंड फाइनल 8 जनवरी 2026, समय 10:45  से खेला जाएगा।मैदान और व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। समिति ने बताया कि इस बार दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा और खेल भावना को विशेष महत्व दिया जा रहा है।स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ उत्तर बिहार और नेपाल क्षेत्र की कई मजबूत टीमें इस सीजन में अपनी चुनौती पेश करेंगी, जिससे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मधवापुर के मुखिया राजेश कुमार ने खेलप्रेमियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान पर पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!