भारतमाला परियोजना अंतर्गत सड़क निर्माण एवं विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया डीएम
निरीक्षण करते जिलाधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा भारतमाला परियोजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों एवं संवेदक को आवश्यक निर्देश दिएl उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कई सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर शिक्षण-प्रक्रिया तथा मिड-डे मील को लेकर फीडबैक भी लिया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। विद्यालयों में नियमितता, अनुशासन, साफ-सफाई, समय पर मध्याह्न भोजन तथा प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और किसी प्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
