झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण करते डीएम एसपी
मधुबनी
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों- उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा (डोम टोल), मध्य विद्यालय तुलापट्टगंज तथा लाल दास +2 उच्च विद्यालय, खरोआ का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान से जुड़ी सभी तैयारियों का जायजा लिया और पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों से 11 नवम्बर को होने वाले मतदान की तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने मतदान के दौरान आमतौर पर उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं पर चर्चा की तथा उनसे निपटने की रणनीति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित कर्मियों से मतदान प्रक्रिया से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे।इस अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा तीनों मतदान केंद्रों पर लगाए गए मतदाता जागरूकता स्टैंडिंग बैनर, सेल्फी प्वाइंट, हैंड सेल्फी एवं रंगोली की जिला पदाधिकारी ने सराहना की। उन्होंने उपस्थित स्वीप वॉरियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि “इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है और मधुबनी को अव्वल बनाना है।”इसके उपरांत जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारीयों ने गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा हैंड सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी लिया। वीडियो प्रचार वाहन द्वारा भी उपस्थित मतदाताओं को जागरूक किया गया।मौके पर निर्वाची पदाधिकारी झंझारपुर कुमार गौरव, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार, मीडिया कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी आनंद अंकित तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं मतदान केंद्रों पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वे 11 नवम्बर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें।
