December 8, 2025

अभ्यर्थिता वापसी के बाद मधुबनी के 10 विधानसभा क्षेत्र में एक सौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में 

0
पत्रकारों को जानकारी देते डीएम,एसपी 
मधुबनी
मोहन झा
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अभ्यर्थिता वापसी के अवसर पर  गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया गया।*प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मधुबनी जिले से संबंधित सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में मतदान होना है। जिसमें अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 23.10.2025 (गुरूवार), मतदान की तिथि 11.11.2025 (मंगलवार), मतगणना की तिथि 14.11.2025 (शुक्रवार) तथा मतदान प्रक्रिया समाप्ति की तिथि 16.11.2025 (रविवार) है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि को निम्न अभ्यर्थियों के द्वारा अभ्यर्थिता वापस की गयी हैl34-बाबूबरही बिन्दू गुलाब यादव विकासशील इंसान पार्टी,35-बिस्फी  मो0 ईनार्मुररहमान आम जनता पार्टी,मंजरूल हसन समता पार्टी,36-मधुबनी मनोज कुमार चौधरी, निर्दलीय,40-लौकहा-राम प्रसाद चैपाल, निर्दलीय है। जो अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया हैlअब 31-हरलाखी में 10, 32-बेनीपट्टी में कुल-11, ,33-खजौली में कुल-8 कुल-, 37-राजनगर में कुल- 7, 38-झंझारपुर में कुल-13, 39-फुलपरास में कुल 10, बाबूबरही में कुल- 11(1 अभ्यर्थीता वापस) 35-बिस्फी में कुल-8(दो अभ्यर्थीता वापस), 36-मधुबनी में कुल-09(एक अभ्यर्थीता वापस), 40-लौकहा में कुल-13(एक अभ्यर्थीता वापस) है। मधुबनी जिला के कुल 10 विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल 05(पांच अभ्यर्थीयों के द्वारा अभ्यर्थीता वापस ली गयी है। अब अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 23.10.2025 (गुरूवार) के बाद मधुबनी जिला में सभी विधानसभा मिलाकर कुल-100(एक सौ) अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ रहे है।मधुबनी जिले का विस्तार 10 विधानसभा क्षेत्र में है। 37-राजनगर सुरक्षित को छोड़कर सभी अन्य विधानसभा क्षेत्र समान्य श्रेणी के है। जिले के 31-हरलाखी, 33-खजौली, 34-बाबुबरही, 38-झंझारपुर एवं 40-लौकहा विधानसभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील के श्रेणी में रखा गया है।  जिला अन्तर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा मतदान केन्द्रों की कुल संख्या-3882 है, जिसे 2024 भवनों में स्थापित किया गया है।मधुबनी जिले में आदर्श एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियों के द्वारा एरिया डोमिनेशन हेतु भेजा गया है। जिसके आलोक में विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च के द्वारा काॅन्फिडेंस ब्लिडिंग का कार्य किया जा रहा है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। सभी नियुक्त सामान्य प्रेक्षक का आगमन हो चुका है। मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु उनके बीच नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत आदर्श आचार संहिता का उलंघन अथवा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य कोई शिकायत/सूचना सामान्य प्रेक्षक को उनके सम्पर्क नम्बर अथवा आवासन स्थल पर नियत समय पर सम्पर्क कर दी जा सकती है। विधानसभावार सभी सामान्य प्रेक्षक का नाम, मोबाईल नम्बर तथा आवासन स्थल की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। वहीं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भव्यमुक्त निर्वाचन के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।
पुलिस अधीक्षक  योगेंद्र कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छोटी से छोटी बिन्दुओं पर हम काफी नजदीकी नज़र बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने अपराधिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर  5-5 लाख का बॉन्ड भरवा लिया है अगर फिर भी वे कुछ गड़बड़ करते हुए पाए जाते हैं तो लंबे समय के लिए उन्हें जेल जाना पड़ सकता है और 5 लाख रुपए भी उसे जमा करने पड़ सकते हैं। जो तड़ी पार की श्रेणी वाले अपराधी हैं उसे सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को घर से दूर किसी थाने में हाजरी लगाने जाना होता है। यदि एक दिन भी वो अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ वारंट निकालकर तुरन्त जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि  स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है।इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, डीएसओ, नीतीश पाठक, सहायक नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, आनंद अंकित समेत काफी संख्या में पत्रकारगण शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!