पंडौल में जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मधुबनी
बिहार विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंडौल प्रखंड अंतर्गत न्यूनतम मतदान वाले बूथ क्षेत्रों में जीविका दीदियों के द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी परिचर्चा आयोजित कर स्थानीय लोगों को मतदान का महत्व, एक वोट की ताकत तथा मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने लोगों को बताया कि लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता के हाथ में होती है और हर वोट देश के भविष्य की दिशा तय करता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छ, निर्भय और लोभमुक्त मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
मौके पर उपस्थित जीविका दीदी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाना और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के अंत में “मतदान है लोकतंत्र की शान, करें इसका सम्मान” तथा “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों ने मतदाता के भीतर जोश भरने का काम किया।
