पंद्रह दिवसीय पोषक तत्व विषय पर नए बैच का प्रशिक्षण शुरू
कार्यक्रम को उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा बसैठ के सभागार में 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन एवं मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक विधि विषय पर प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण सोमवार को किया गया। वहीं, पंद्रह दिवसीय पोषक तत्व विषय पर नए बैच का प्रशिक्षण शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेनीपट्टी के डीएसपी अमित कुमार एवं संस्थान के अध्यक्ष सह देश के नामचीन शिक्षा न्यासी डॉ. संत कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात डॉ. संत कुमार चौधरी ने डीएसपी को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग-डोप्टा से सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. चौधरी ने कहा कि संस्थान किसानों की सेवा में सतत तत्पर रहती है और समय-समय पर अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम होता रहता है। इस तरह का प्रशिक्षण पाकर कृषक एवं बेरोजगार युवक जहां रोजगारोन्मुख होते हैं वहीं जिले में कृषि के विकास एवं आधुनिक तकनीकी के प्रसारण से विभिन्न फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी होती है। साथ ही कृषक आर्थिक सम्मुन्नत की ओर अग्रसर होते हैं तथा जलवायु परिवर्तन को देखते हुए टिकाऊपूर्ण खेती के लिए बेहतर ढ़ंग से सम्मुन्नत बीज, खाद एवं संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने से मृदा का स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस अवसर पर संस्थान के वरीय वैज्ञानिक मंगलानंद झा ने कहा कि पंद्रह दिवसीय पोषक तत्व प्रबंधन विषय के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को जिले में मिट्टी के प्रकार, उसकी संरचना, उसकी उपस्थिति, पोषक तत्व, बीज के प्रकार, बीज के उत्पादन, जैविक खाद, जीवाणु खाद, विभिन्न प्रकार कस उर्वरक, पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व से उसकी कमी के लक्षण व उसका समाधान, मिट्टी जांच के लिए मृदा नमूना लेने की तकनीक, विभिन्न फसलों के उत्पादन की वैज्ञानिक विधि, उसमें लगने वाले रोग व उसका समाधान एवं बीज व उर्वरक अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वैज्ञानिक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि मशरूम की उत्पादन तकनीक पाकर प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी उसका उत्पादन एवं वितरण कर अपने घर पर ही अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बना पाएंगे। कार्यक्रम में प्रखंड उपप्रमुख अशोक कुमार चौधरी, वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, विक्की ठाकुर, कंचन किरण, दुर्गेश पांडेय, बीरेंद्र ठाकुर, गजेंद्र यादव, रामबालक, विकास ठाकुर, मेनुका तिवारी, हरीश कुमार, रामा मुखिया, परमानंद चौधरी, किशोरचंद्र झा, ईश्वरनाथ झा, मो.परवेज आलम, लालबाबू, एमके ठाकुर, रंधीर यादव आदि उपस्थित थे।
