December 5, 2025

मधुबनी में करीब 113 करोड़ से अधिक की 5 योजनाओं का किया गया शिलान्यास::- नितिन नवीन

0
 कार्यक्रम को उद्घाटन करते मंत्री, सांसद, विधायक
मधुबनी
मधुबनी नगर निगम के विवाह भवन परिसर में रविवार को  पथ निर्माण मंत्री  नितिन नवीन के द्वारा करीब 113 करोड़ की लागत की पाँच महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर  सांसद अशोक यादव ,  विधायक विनोद नारायण, विधायक समीर महासेठ,  विधायक हरि भूषण ठाकुर, महापौर अरुण राय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमांशु झा समेत कई नेतागण एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। वहीं, इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन जी ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद मधुबनी समेत पूरे क्षेत्र की जनता को सीधे तौर पर सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। व्यापार और व्यवसाय की संभावनाओं में वृद्धि होगी और लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। मंत्री जी ने जानकारी दी कि सभी 5 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य आरंभ हो जाएगा।शिलान्यास की गई योजनाओं में प्रमुख रूप से, मधुबनी जिलान्तर्गत 6667.64 लाख की लागत से औंसी-जीरोमाईल से कमतौल कोठी भाया बिस्फी विद्यापति जन्मस्थली पथ (लम्बाई -15.50 कि0मी0) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्माण कार्य, 1752.65 लाख की लागत से सिंघानिया चौक से सूड़ी हाई स्कूल भाया स्टेडियम चौक महराजगंज चौक, गाँधी चौक तक (लम्बाई-2.45 कि०मी०) पी०सी०सी० पथ एवं नाला का निर्माण कार्य, 1270.72 लाख की लागत से आर0के0 कॉलेज मेन गेट से बुवना उद्यान भाया किशोरी लाल चौक, लोहरसारी चौक-संतुनगर चौक तक पी०सी०सी० पथ (कुल लम्बाई-2.10 कि0मी0) एवं नाला का निर्माण कार्य, 976.56 लाख की लागत से खजौली (संतु चौक) से सुक्की पथ (कुल लम्बाई 2.89 कि0मी0) में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्माण कार्य एवं 621.54 लाख की लागत से मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना पथ के कि0मी0 24 (अंश), 25 (अंश) में पीओसी  पथ तथा बाबूबरही बाजार के कि0मी0 27 (अंश) एवं 28 (अंश) में पीओसी पथ तथा नाला का निर्माण कार्य योजना को शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार पूरे राज्य में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों में पथों और नालों का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सरकार की मंशा हर वर्ग की जनता तक विकास का लाभ पहुँचाने की है और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर  आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में साफ दिखाई देगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!