December 5, 2025

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक::- डीएम

0
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों  के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में  बैठक किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरांत दावा,आपत्ति अवधि में अद्यतन प्राप्त दावा,आपत्ति  के संबंध विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्धारित है।उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन के अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराई जा सकती है।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी  ने  सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तर अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए पुनः  अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने  राजनीतिक दलों के सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को उनके अपेक्षित सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।  बैठक मे उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों  द्वारा जिला स्तर पर किये जा रहे कार्यों के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया एवं इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इसी तरह अपेक्षित सहयोग की बात कही। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर  सहित जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!