December 5, 2025

निर्वाचन कार्य में लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं::- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

0
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने कल देर शाम समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधान सभा 2025 को लेकर गठित सभी कोषांगों के  नोडल पदाधिकारियों एवं सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर  कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम बारी बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के आलोक में अब तक की कार्य प्रगति  की विस्तृत समीक्षा किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन को अच्छी तरह से पढ़ कर निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के  आलोक में ही कार्य करे। ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने कोषांगों की नियमित बैठक कर कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग  पूरी गंभीरता के साथ अपने दी गई उत्तरदायित्व के निर्वहन करे।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी कोषांग के साथ अलग अलग भी बैठक कर समीक्षा की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करेंगे ।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्वीप प्लान स्वीप  गतिविधियों के कैलेंडर के  अतिशीघ्र बनाकर उसके अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करे।   जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग की।समीक्षा के क्रम में सभी कार्यालयों से कार्मिकों की डाटा प्राप्ति की अद्यतन स्थिति का विस्तृत समीक्षा कर निर्देश दिया कि जो भी विभाग अपने कर्मियों का डेटा छुपाता है तो उनके कार्यलय प्रधान के विरुद्ध निर्वाचन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत करवाई होगी।  परिवहन कोषांग की समीक्षा के क्रम में वाहन ईंधन की आपूर्ति हेतु पेट्रोल पंप को चिन्हित करना,डिस्पैच सेंटर पर वाहन कोषांग एवं वाहन पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित किए जाने की स्थिति आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त ईवीएम प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग,पोस्टल बैलेट कोषांग,आदर्श आचार संहिता सहित सभी कोषांग के कार्यों का समीक्षा किया।गौरतलब हो कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले में 23 कोषांगों का गठन किया गया है। उक्त बैठक में डीडीसी सुमन प्रसाद साह,अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार,डीटीओ मधुबनी,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,    सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची  पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!