December 5, 2025
हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
फोटो सऺख्या 5 संबोधन करते डॉ  निवेदिता कुमारी
मधुबनी 
सहारा न्यूज़ ब्यूरो
स्थानीय जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय , मधुबनी में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय था  ‘वैश्वीकरण और हिन्दी की चुनौतियां’। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह , मुख्य अतिथि डॉ उदय नारायण तिवारी,श्रीमती मंजू झा, डॉ अमर कुमार के साथ उपस्थित शिक्षकों ने किया। सुबोध चौधरी ने शंखनाद से सभा को सुशोभित किया।कुलगीत डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ पुष्पलता झा, डॉ पूजा कुमारी गुप्ता और डॉ श्वेता सिंह ने गाया। स्वागत गान अंजली कुमारी , श्वेता ठाकुर, खुशी कुमारी,और साक्षी कुमारी ने गया। हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निबन्ध लेखन में प्रथम पुरस्कार अंजली कुमारी, द्वितीय पुरस्कार कोमल कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सुप्रिया रानी और जूही को दिया गया ।  भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था कुमारी,द्वितीया स्थान अंजली कुमारी  तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से खुशी कुमारी और ऋतु  कुमारी रही।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ उदय नारायण तिवारी ने कहा कि हिन्दी के प्रचार प्रसार का दायित्व वर्तमान पीढ़ी पर है।डॉ विनय कुमार दास ने कहा कि हिन्दी वट वृक्ष है ।डॉ  निवेदिता कुमारी ने कहा कि हिन्दी पूरे राष्ट्र को एक माला में जोड़े हुए है। प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा हिन्दी हमारी आत्मा है। हिन्दी भाषा में पचास बोलियों का संगम है। हिन्दी हमारी मां है।हिन्दी हमारी जान और देश की पहचान है। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिन्दी को मान्यता प्राप्त नहीं है। मान्यता दिलाने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। इंटरनेट पर अंग्रेजी से पांच गुना ज्यादा लोकप्रिय हिंदी है।समारोह को मंजू झा,डॉ शक्ति कुमारी ,डॉ पुष्पलता झा, डॉ पूजा कुमारी गुप्ता, डॉ अन्नपुर्णा कुमारी, डॉ काशी नाथ चौधरी, डॉ रानी सिंह, डॉ राखी कुमारी, डॉ इस्मत जहां,डॉ मोहम्मद आलम, डॉ जाहिद अनवर,अशोक झा  के साथ कई अन्य शिक्षकों और कर्मियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कर्मी और छात्राएं उपस्थित थीं।कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सभा की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह ने किया तथा संचालन डॉ निवेदिता कुमारी ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!