December 5, 2025

तीन दिवसीय 41वां ‘मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह’ क आगामी 2, 3 व 4 नवंबर:- अमरनाथ झा भोलन,

0
बैठक करते संगठन के लोग
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी नगर के कटैया रोड स्थित श्रीलीलाधर प्लस टू हाईस्कूल के प्रांगण में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में 3 दिवसीय 41वां ‘मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह’ का आयोजन आगामी 2, 3 व 4 नवंबर की रात्रि में होगा। संस्थान की ओर से आहूत इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। यह जानकारी सोमवार को स्थानीय बाबा विश्वम्भरनाथ महादेव मंदिर रोड स्थित सुजीत कुमार मिश्र के निजी स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. एमटी रेजा, प्रधान महासचिव रामबरण राम, संगठन सचिव संतोष कुमार झा कन्हैया, पत्रकार सह मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र, प्रवक्ता विनय कुमार झा आदि ने संयुक्त रुप से दी। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया तीन दिनी इस आहूत समारोह में मिथिला-मैथिली के वरद पुत्र, मूर्धन्य विद्वान, प्रख्यात कवि, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और नामचीन कलाकार भाग लेंगे। पिछले 41 सालों से संस्थान सभी लोगों के स्नेह, सहयोग और आशीष के बदौलत इस समारोह का आयोजन करता आ रहा है। यही संस्थान का संबल है। यह संस्थान अपने आदर्श व सिद्धांत के साथ मिथिला-मैथिली के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य के पथ पर विगत 41 वर्षों से अग्रसर है। संस्थान को सभी लोगों की उपस्थिति, सहयोग एवं मार्गदर्शन की जरूरत है। समारोह के प्रथम दिन मंगलाचरण, उद्घाटन, स्वागतगान, माल्यार्पण, स्मारिका विमोचन, विद्यापति गीत, मैथिली नाटक का मंचन के साथ सम्मान, दूसरे दिन मंगलाचरण, उद्घाटन, स्वागतगान, माल्यार्पण, विद्यापति, सल्हेश, लोरिक, दिनाभद्री, दुलारादयाल, कारिख महाराज, कविगोष्ठी, शीत वसंत और अन्य मिथिला विभूति के लोकगाथा के साथ दिन के 12 बजे से संध्या 4 बजे तक कार्यकर्ता सम्मेलन एवं तीसरे दिन मंगलाचरण, उद्घाटन, स्वागतगान, माल्यार्पण, सम्मान, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रथम दिन 2 नवंबर को संसारी पोखरा विद्यापति स्मारक से लेकर विद्यापति चौक तक दोपहर के 3 बजे से जगत जननी मां जानकी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समारोह के दौरान मिथिला राज्य निर्माण में व्यवधान के विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने बताया कि इस बार के समारोह में पर्व केंद्रीय रेल मंत्री सह मिथिला के लाल स्व. ललित नारायण मिश्र को ‘मिथिला अमृत महारत्न सम्मान’ एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात 5 लोगों को ‘मिथिला शिखर सम्मान’ व 10 लोगों को ‘मिथिला गौरव सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। वहीं, विद्वतमा के नाम पर पहली बार संस्थान की ओर से करीब 125 पन्नों के प्रथम मुख पत्र का प्रकाशन भी किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में संस्थान के उपाध्यक्ष शत्रुधन झा, सचिव मोती मिश्र, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र, सदस्य कमलकांत ठाकुर, सदस्य ललित कुमार झा, इंद्रदेव पाठक आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!