डॉ निवेदिता कुमारी को शारदेय प्रकाशन, लखनऊ ने शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया
सम्मानित होती प्रोफेसर
मधुबनी
स्थानीय जे .एम.डी.पी.एल. महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ निवेदिता कुमारी को शारदेय प्रकाशन, लखनऊ द्वारा शिक्षक दिवस को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम निराला सभागार , हिन्दी संस्थान लखनऊ में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर “कथा मणि ” लघुकथा संग्रह का विमोचन भी हुआ ।

इस पुस्तक में डॉ निवेदिता कुमारी की लघुकथा भी छपी है । उसी दिन काव्या सतत् साहित्य यात्रा समूह का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया । कार्यक्रम पुस्तक विमोचन, लोकार्पण और शिक्षक सम्मान का था ।कार्यक्रम पुस्तक विमोचन तथा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ निवेदिता कुमारी थी ।सम्मान समारोह की अध्यक्षता निवेदिता श्रीवास्तव ने की ।साहित्यकार डॉ निवेदिता श्रीवास्तव ने डॉ निवेदिता कुमारी को सम्मानित किया ।सभा को संबोधित करते हुए डॉ निवेदिता कुमारी ने कहा कि हिन्दी साहित्य को समृद्ध करना हम सबों का ,शिक्षकों और साहित्यसेवियों का कर्तव्य है ।

हिन्दी में लघुकथा ,कहानी, कविता ,उपन्यास नाटक गीत आदि विधाओं में अधिक से अधिक रचनाओं का सृजन किया जाना चाहिए। इससे हिन्दी साहित्य समृद्ध बनेगा ।प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने डॉ निवेदिता कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय और मधुबनी के साहित्य प्रेमियों के लिए गौरव की बात है ।

महाविद्यालय के डाॅ अरिंदम कुमार,विनोद कुमार ठाकुर ‘विश्वास’, डॉ अर्चना कुमारी,डॉ अन्नपूर्णा कुमारीडॉ निभा झा ,डॉ शक्ति कुमारी , डॉ पुष्पलता झा ,डॉ ममता कुमारी , डॉ शिव कुमार, डॉ राखी कुमारी , डॉ अरुण कुमार मंडल ,अशोक कुमार झा,शयाम महासेठ ,उत्कर्ष अंकित, राम चंद्र सिन्हा, प्रमोद अग्रवाल, विनय पंजियार के साथ कई शिक्षकों एवं कर्मियों ने बधाई दी है ।कार्यक्रम का संचालन अलका प्रमोद ने किया ।
