विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर आर.के. कॉलेज स्थित संभावित वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण ::- जिलाधिकारी
निरीक्षण करते जिलाधिकारी
मधुबनी
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने आज मधुबनी स्थित आर.के. कॉलेज परिसर पहुँचकर संभावित वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं का आकलन किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, भवन एवं कक्षों की उपलब्धता, स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पार्किंग की सुविधा, मीडिया सेंटर एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों की महत्ता को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतगणना स्थल पर सभी सुविधाएँ समय पर और मानक के अनुरूप उपलब्ध हों,इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दे।जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था सुदृढ़ और त्रिस्तरीय होनी चाहिए ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।निरीक्षण के अवसर पर प्रशिक्षु आईएस विरूपक्ष विक्रम सिंह,डीडीसी सुमन प्रसाद साह,एडीएम मुकेश कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
