माँ उच्चैठ भगवती के दर्शन कर हुई सुखद अनुभूति-:- आयुक्त
देवी दर्शन के बाद दरभंगा आयुक्त कौशल किशोर
बेनीपट्टी
उच्चैठ भगवती मंदिर आना मेरा सौभाग्य।सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती की महिमा है निराली।उक्त बातें सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती दर्शन व पूजा-अर्चना के पश्चात दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ.कौशल किशोर ने कहीं।आगे उन्होंने उच्चैठ भगवती दर्शन व पूजन हेतु प्रेरित करने के लिए एस.के.चौधरी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष डॉ.संत कुमार चौधरी का साधुवाद किया। इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद डॉ.संत कुमार चौधरी ने उच्चैठ भगवती की महिमा और वहाँ के आध्यात्मिक महत्व के बारे में प्रमंडलीय आयुक्त को विस्तार से अवगत कराया।उच्चैठ मंदिर में पूजारी सुरेंद्र गिरी ने आयुक्त को पूजा व परिक्रमा करायी।पूजा के दौरान आयुक्त के साथ दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.संदीप तिवारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर पंडित,कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार,माँ श्यामा मन्दिर न्यास समिति के न्यासी सदस्य डॉ.संतोष पासवान,प्रदेश मुखिया संघ के सचिव अमरेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।
