December 5, 2025

निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं::- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

0
 बैठक करते जिलाधिकारी 
मधुबनी
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधान सभा 2025 को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं  नोडल पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम बारी बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी वरीय एवं नोडल अधिकारी अभी से ही कोषांगों को एक्टिव कर दे।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन को अच्छी तरह से पढ़ ले ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने कोषांगों की बैठक कर उसकी कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि सभी कोषांग  पूरी गंभीरता के साथ अपने दी गई उत्तरदायित्व के निर्वहन में अभी से ही लग जाएं।उन्होंने कहा सभी कोषांग के साथ अलग अलग भी बैठक कर समीक्षा की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य  को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करेंगे ।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्वीप प्लान अतिशीघ्र बनाकर उसके अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार कार्य शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग सहित अन्य सभी  कोषांग अभी से ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया कि अविलम्ब शेष बचे सभी विभागों से उनके कर्मियों की सूची प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग अपने कर्मियों का डेटा छुपाता है तो उनके कार्यलय प्रधान के विरुद्ध निर्वाचन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत करवाई होगी। उन्होंने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी तक जिन विभागों से कर्मियों की सूची प्राप्त नही हुई है उनकी लिस्ट कल तक उपलब्ध करवाए ताकि उनके विरुद्ध करवाई की जा सके।  उन्होंने कहा कि सभी कोषांग का अपना व्हाट्सएप ग्रुप भी  होगा। गौरतलब हो कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले में 23 कोषांगों का गठन किया गया है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद,निर्देशक डीआरडीए,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,    सहित सभी कोषांगों के वरीय, नोडल एवम सहायक पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!