साहरघाट थाना द्वारा मादक पदार्थ के अवैध तस्करों के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का किया गया पर्दाफाश, 301.2 कि0ग्रा0 गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार::- डीएसपी अमित कुमार

थाने पर जानकारी देते डीएसपी अमित कुमार
मधुबनी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने शनिवार को साहरघाट थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिए की शनिवार को सुबह में साहरघाट थाना को आसूचना प्राप्त हुआ कि एक तस्कर हरलाखी कि तरफ से ट्रैक्टर पर बालु के नीचे छिपाकर भारी मात्रा में गाॅजा पार करने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष साहरघाट द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के निर्देशन में एक एस0आई0टी0 टीम का गठन कर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में थानाध्यक्ष द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी मधवापुर से संपर्क कर घटनास्थल पर बुलाकर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ थाना के सामने मुख्य पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान एक ब्लू रंग का पावरट्रैक ट्रैक्टर उनलोगो केे तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा परंतु चेकिंग टीम द्वारा उन्हे ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया गया तथा दंडाधिकारी के समक्ष उक्त ट्रैक्टर के ट्राॅली मे लदे बालु को हटाकर विधिवत तलाशी लिया गया तो उसपर लदा कुल 301.2 कि0ग्रा0 गाॅजा बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त कर लिया गया है।ट्रैक्टर चालक अभियुक्त मनीष कुमार गिरी से बरामद गाॅजा के संबंध मे पूछताछ करने पर उनके द्वारा मुख्यतः बताया गया कि वह बरामद गाॅजा को नेपाल के दोे व्यक्तियो से लेकर आ रहा था तथा चरौत लेकर जा रहा था। जिसे चार अन्य तस्करो द्वारा आगे-आगे मोटरसाईकिल से स्काॅर्ट किया जा रहा था। इसके अलावे एक अन्य स्काॅर्पियो से उनलोगो का कुछ माल(गाॅजा) एक व्यक्ति कुछ देर पहले लेकर जा चुका है। तत्पश्चात इस संबंध में पु0अ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर साहरघाट थाना कांड सं0-95/25 सुसंगत धाराओ के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।इस कांड में संलिप्त अन्य तस्करो,अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।गिरफ्तारी का स्थान- साहरघाट थाना के सामने मुख्य पक्की सड़क पर।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम,पता मनीष कुमार गिरी, पिता-राजेन्द्र गिरी, सा0 -पपरौन टोल दिघिया, थाना हरलाखी, जिला मधुबनी है। बरामदगी लगभग 5-5 कि0ग्रा0 के 58 पैकेटो में रखा कुल 301.2 कि0ग्रा0 गाॅजा, एक पावरट्रैक ट्रैक्टर है।