मधुबनी- बेनीपट्टी- पुपरी नई रेल लाइन सर्वेक्षण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने को लेकर दिया गया धरना

मांग पत्र का ज्ञापन अधिकारी को देते कमल कुमार झा
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय समक्ष मधुबनी- बेनीपट्टी- पुपरी नई रेल लाइन सर्वेक्षण कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर सैकड़ो लोगों ने एक दिवसीय धरना गुरुवार को दिया। धरना का अध्यक्षता समाजसेवी कमल कुमार झा कर रहे थे। कमल कुमार झा ने अनुमंडलीय कार्यपालक पदाधिकारी को चार सूत्री मांग का ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के बाद कमल कुमार झा ने बताया कि
मधुबनी- बेनीपट्टी- पुपरी नई रेल लाइन के सर्वे का कार्य की मंजूरी वर्ष 2018 में ही मिलने के बावजूद भी आज तक सरकार के द्वारा धरातल (ज़मीन) पर सर्वे का कार्य शुरू नहीं की गई है एवं ज़मीन का अधिग्रहण कार्य की शुरुआत भी नहीं की गई है और बड़ी राशि के आवंटन भी नहीं की गई है और सर्वे का कार्य सिर्फ कागज पर चल रहा है lक्षी झा ने कहा कि सरकार के द्वारा सर्वे का कार्य की अतिशीघ्र शुरुआत जमीन पर शुरू नहीं करती है तो बाध्य होकर जिला से नई दिल्ली संसद भवन तक साईकिल यात्रा से रेलमंत्री सहित अन्य को दोबारा मांग-पत्र का ज्ञापन सौंपने के बाद भी मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन आमरण अनशन, प्रदर्शन , चक्का जाम, घेराव, भूख हड़ताल व महाधरना कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार के ख़िलाफ विरोध प्रकट करेंगे ।

समाज सेवी कमल कुमार झा ने बताया कि वर्ष 1974 में सर्वेक्षण के लिए पूर्व रेलमंत्री स्व0 ललित नारायण मिश्र के द्वारा सर्वेक्षण की घोषणाएं किया गया था , बाद में पूर्व रेलमंत्री स्व0 राम विलास पासवान के द्वारा प्रकाशित पुस्तिका में वर्ष 1997-98 के रेल बजट में नई रेल लाइन परियोजनाओं के सर्वेक्षण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। जनकपुर रोड सीतामढ़ी पुपरी – बेनीपट्टी – मधुबनी इत्यादि | इस सपना को साकार करने की चिरप्रतिक्षित मांग वर्ष 2006 से ही मेरे द्वारा विभिन्न सरकारों और उनके मंत्रियो , सांसदों , विधायकों , विधान पार्षदों सहित आदि को मांग-पत्र के माध्यम से बराबर अवगत कराया जाता आ रहा है | सर्वेक्षण कार्य शुरू नहीं होने पर मेरे द्वारा विभिन्न स्तरों पर आंदोलन चलाया जाता आ रहा है l इस क्षेत्रों में ऐतिहासिक, धार्मिक व पौराणिक स्थलों की भरमार है जहां तीर्थाटन के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा रेल लाइन आने से मिलेगी | बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय रहने के बावजूद अभी भी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है l रेल के बगैर बेनीपट्टी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है l जब तक बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ा नहीं जाता है तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी | धरना स्थल पर अधिवक्ता अशोक झा ढंगा पंचायत के मुखिया सह जन सुराज के नेता अवध किशोर झा, सहित कई दर्जन लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।