मन में जितने भी प्रश्न हैं हमसे पूछ लीजिए, परंतु 26 जुलाई के पहले यह फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा कर दीजिए::- डीएम आनंद शर्मा

0
अपने दरवाजे पर जिलाधिकारी सहित निर्वाचन की टीम को पाकर अत्यंत खुश एवं प्रफुल्लित नजर आ रहे थे मतदाता
दरवाजे पर पहुंचकर जानकारी देते जिलाधिकारी
मधुबनी
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा  ने अपने क्षेत्र भ्रमण के तहत जयनगर प्रखंड के दुलीपट्टी पंचायत के खैरा टोल ग्राम में पहुंचकर गहन पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने  प्रमिला देवी,चमेली देवी सहित कई मतदाताओं को दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दिया एवं उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया ।इसके उपरांत मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत  जिलाधिकारी ने।जयनगर प्रखंड के दुलीपट्टी पंचायत के महादलित टोला स्थित  मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाताओं को जानकारी देते  हुए कहा कि आपके मन में जितने भी प्रश्न हैं हमसे पूछ लीजिए परंतु 26 जुलाई के पहले यह फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा कर दीजिए,ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छुटे नहीं।  जिलाधिकारी  ने बासोपट्टी प्रखंड के सेलिबेली  पंचायत स्थित बरपूर्वा ग्राम में पहुंचकर जीविका दीदियों के साथ जमीन पर बैठ कर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया एवं अभियान को लेकर फीड बैक भी प्राप्त किया। गौरतलब हो कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मधुबनी जिले में जीविका दीदियों को महत्वपूर्ण जवाबदेही दी गई है। गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाना,प्रपत्र भरने में विशेषकर महिला मतदाताओं को सहयोग करना एवं गणना प्रपत्र का संग्रहण करने की जवाबदेही दी गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बासोपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय सेलिबेली पहुंचकर बीएलओ,जीविका दीदियों आदि से गहन पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी कई मतदाताओं से भी बात कर उनका फीडबैक लिया।गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि कोई भी  योग्य मतदाता नहीं छूटे। भारत निर्वाचन आयोग हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने आज विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर बीएलओ को  विहित प्रपत्र भरने में मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने तथा डोर टू डोर भ्रमण कर शत प्रतिशत गणना प्रपत्र का  वितरण पूरी जवाबदेही से ससमय पूरा करने, सही -सही फार्म भरवाने, एक प्रति वापस लेने तथा अपलोडिंग करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। मतदान केंद्र पर मौजूद कई मतदाताओं से भी उन्होंने आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया। मतदाताओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता तथा अपने दरवाजे पर जिलाधिकारी सहित निर्वाचन की टीम को पाकर अत्यंत खुश एवं प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।   जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।   मतदाताओं विशेषकर महिला, वृद्ध , दिव्यांग वोटर  से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है। उन्होंने फार्म भरने की  विंदुवार  जानकारी दी तथा बांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा। उन्होंने मतदाताओं से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध , पारदर्शी एवं  त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है।उक्त अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ जयनगर,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!