स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक की मौत एक गंभीर जख्मी

घटनास्थल पर भीड़
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी -रहिका मुख्य सड़क के चैतन्य कुटी बेनीपट्टी निकट सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और मोटरसाइकिल पर दूसरे बैठे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घटना की जानकारी बेनीपट्टी थाना पुलिस को लगी तो वह दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। वहीं जख्मी युवक को उपचार करने के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । जानकारी के अनुसार चदौना गांव निवासी सुरेंद्र मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अजीत मंडल और चचेरे भाई ललन मंडल के 17 वर्षीय पुत्र अंकुश मंडल दोपहर परसोना गांव से उच्चैठ भगवती स्थान दर्शन के लिए जा रहे थे । इसी क्रम में चैतन्य कुटी के निकट तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो और तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर हो गए। जिसमें घटनास्थल पर ही 18 वर्षीय अजीत मंडल की मौत हो गई। और अंकुश मंडल गंभीर जख्मी हो गए। जिसे उपचार के लिए बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई । जहां स्थानीय पुलिस ने वार्ता के बाद सभी को सड़क से हटकर यातायात चालू कराया।