राजस्व हल्का कर्मचारी अजय कुमार मंडल किराए के मकान से रिश्वत के 3 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार
घूस लेते गिरफ्तार कर्मचारी
जयनगर
पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को सुबह जयनगर अंचल में पदस्थापित अंचल निरीक्षक सह पड़वा बेलही पंचायत के राजस्व हल्का कर्मचारी अजय कुमार मंडल को किराए के मकान से रिश्वत के 3 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार। निगरानी डीएसपी सुजीत सागर के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई।निगरानी की कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि अजय मंडल एक मामले को निपटाने के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और उन्हें जयनगर में रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।सर्किल इंस्पेक्टर अजय मंडल ने 2 कठा जमीन के दाखिल खारिज के लिए भूमि मालिक जयनगर भेलवा टोल निवासी स्वर्गीय भरत प्रसाद महतो के पुत्र इंद्रजीत कुमार से बीस लाख रुपये घूस की मांग की थी। जिसकी शिकायत जमीन मालिक इंद्रजीत कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना कार्रवाई हेतू आवेदन दिया था। निगरानी विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए निगरानी थाना कांड संख्या 32/25 दिनांक 21/5/25 को शिकायत दर्ज कर 24/5/5 को तड़के सुबह लिया गया एक्शन शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।जयनगर में हुई इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। निगरानी के टीम ने शर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान से उस समय दबोचा जब वह आवेदक से तीन लाख रुपए की नगद राशि ले रहा था। टीम ने मौके पर रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई से अंचल कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। यह मामला यह भी उजागर करता है कि कैसे जमीन संबंधी मामूली मामलों में आम लोगों से अवैध वसूली की जाती है।निगरानी विभाग अब अजय मंडल से जुड़े अन्य मामलों और संपर्कों की भी जांच कर रहा है।जयनगर में इससे पूर्व एसडीओ गुलाम मुस्तुफा अंसारी, डीएसपी चन्दन पूरी, रजिस्टार मोहन कुमार,सी आई महेश्वर प्रसाद,देवधा थाना के दरोगा सुभाष राम, चौकीदार राम प्रीत पासवान भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं।विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई कर विशेष न्यायालय निगरानी मुजफ्फरपुर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उपस्थित करने हेतू अपने साथ ले गया।इस बड़ी कार्रवाई में डीएसपी सुजीत कुमार सागर, एस आई गणेश कुमार, शशिकांत कुमार, ऋषिकेश कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी कश्यप समेत कई अन्य दल बल मौजूद थें।
