शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तेजतर्रार मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति:- डीएम, एसपी

बैठक करते डीएम, एसपी
मधुबनी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 मई को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिया है।डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग शुक्रवर को बैठक करते हुए किया। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक ही होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में जुता मोजा पहनकर जाना वर्जित है, परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। मधुबनी में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 11188 अभ्यर्थी भाग लेंगे।शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तेजतर्रार मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। परीक्षा 11 मई (रविवार) को एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी।परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को मात्र एडमिट कार्ड एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना है। अन्य कोई सामग्री लेकर नहीं जाना है। कलम भी परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को कलम लेकर नहीं आना है।परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की सघन जांच तीन स्तर पर होगी।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और मोबाइल जैमर लगे होंगे।परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित करने के उद्देश्य से धारा 144 के अंतर्गत पूरे परीक्षा केंद्रों एवं उसके आसपास के निर्धारित परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।ब्रीफिंग में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी केंद्राधीक्षकों और प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाएंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराएं।इस अवसर पर एसपी योगेंद्र कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम नीरज कुमार, एसडीसी सुजीत वर्णवाल, शशि कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त अधिकारी उपस्थित थे।