चोरी के सामग्री के साथ तीन चोर गिरफ्तार:-थाना अध्यक्ष

जानकारी देते थाना अध्यक्ष
बेनीपट्टी
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में पुलिस की कई टीमें लगातार गस्त कर रही है। जिसके तेहत गुप्त सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस ने ग्राम बेनीपट्टी निवासी मो0 अशरफ को गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया।पूछताछ के क्रम में अशरफ ने ग्राम कटैया निवासी दो भाइयों जितेंद्र सहनी व अमर सहनी का नाम लिया जो कबारा का काम करता है।पुलिस की टीम ने अशरफ के निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी की दो मोटरसाइकिल चार साईकिल व स्प्रे पार्ट्स,बर्तन आदि बरामद कर लिया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार ने बताया कि बरामद सभी समान को जप्त कर पकड़े गए सभी आरोपितों को न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है।