व्यय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

बैठक करते पर्यवेक्षक
मधुबनी
व्यय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचन व्यय कोषांग से सबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया। गौरतलब हो कि व्यय पर्यवेक्षक राजीव रंजन कदम, (आई.आर.एस.) एवं प्रवीण गावस्कर जी(आई.आर.एस.(सी.एंड सी.ई.) का आगमन मधुबनी में हो चुका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 07- झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दोनों व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं। राजीव शंकर कदम, (आई.आर.एस.) के मोबाइल नंबर-8797060122 तथा प्रवीण गावस्कर जी(आई.आर.एस. सी.एंड सी.ई.) के मोबाइल नंबर-8797060125 पर शिकायत किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षकों के आवासन स्थल कमरा सं०-07, पुराना परिसदन भवन, परिसदन परिसर, मधुबनी तथा कमरा सं0-04, पुराना परिसदन भवन, परिसदन परिसर, मधुबनी में है। 07- झझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु उनके बीच नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत अथवा कोई अन्य संबंधित सूचना व्यय प्रेक्षक को उनके सम्पर्क नम्बर अथवा आवासन स्थल पर उनसे संध्या 5 बजे से 07 बजे तक सम्पर्क कर दिया जा सकता है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित सभी संबधित विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।