भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवा जब्त, दो गिरफ्तार

,,ड्रग माफिया के लिए सेफजोन बन रही भारत-नेपाल सीमा, बेतौंहा में यहां परोसे जाते हैं मादक पदार्थ,,
जयनगर
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी 48 वीं बटालियन मुख्यालय जयनगर के अंतर्गत वाही सीमा चौंकी कमला बीओपी के जवानों ने नशीली दवाएं जब्त करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ड्रग माफिया के लिए सेफजोन बन रही भारत-नेपाल सीमा, बेतौंहा में यहां परोसे जाते हैं मादक पदार्थ।बिहार के मधुबनी जिले में नेपाल सीमा के पास मादक पदार्थ के तस्कर खूब फल-फूल रहे हैं। बीते 10 माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसकी तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाती है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद तस्करों पर लगाम नहीं लग पा रही है। यही नहीं तस्करों ने बचने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी हाईटेक तकनीक इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।नेपाल सीमा से सटे होने के कारण बेतौंहा में बड़े पैमाने पर नेपाली युवक-युवतियां नशा करने के लिए आते हैं पुलिस से बचने के लिए बडे तस्करों ने घर के बाहर लगा रखा है सीसीटीवी । भारत नेपाल की खुली सीमा पर स्थित जोगबनी ड्रग्स माफियाओं का सेफजोन बन गया है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां बड़े पैमाने पर नशा का कारोबार फल-फूल रहा है।यहां से स्मैक, कोरेक्स और गांजा के सेवन के अलावा डिलिवरी भी होती है। समय-समय पर पुलिस और एसएसबी की छापेमारी में यहां से कई बार मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ ही तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है। इसी कड़ी में एस एस बी ने फिर से छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार दास, उम्र-34, पुत्र -स्वर्गीय जेवाच दास, ग्राम-बेतौन्हा, डाकघर-बेला, वार्ड नंबर-08 थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी (बिहार) एवं विभा देवी, उम्र -27 वर्ष, पत्नी- मनोज कुमार ग्राम-बेतौन्हा, वार्ड नंबर-08 थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी (बिहार)* को गिरफ्तार किया गया। विगत दस माह में जयनगर थाना में ड्रग्स की जब्ती इस ओर इशारा करती है कि बेतौंहा में ड्रग्स का कारोबार कितना फैला हुआ है।इस छापेमारी दल में विवेक ओझा उप कमांडेंट संचार, कमला समवाय प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र कुमार समेत अन्य जवान उपस्थित थे।