विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित तिथि के अनुसार मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के द्वारा की जाएगी जागरूकता

0
 वी वी पैट प्रचार वाहनों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी  सह जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार वर्मा ने दिखाई हरी झंडी
मधुबनी
 आगामी लोकसभा निर्वाचन –2024 तथा अन्य निर्वाचनों के मद्देनजर मतदाताओं को ई वी एम एवं वी वी पैट के बारे में मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों के द्वारा जानकारी दी जाएगी और उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने मंगलवार को कुल दस प्रचार वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया। उक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित तिथि के अनुसार वाहनों का परिचालन कराया जाएगा। साथ ही डिजिटली, मतदाताओं को ई  वी एम एवं वी वी पैट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि आम जनों को ईवीएम मशीनों से वोटिंग के विस्तृत जानकारी देने की दिशा में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा एवं निश्चित रूप से ईवीएम,वी वी पैट मशीन के प्रदर्शन के द्वारा आम-आवाम को जागरूक किया जा सकेगा।इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी मदद मिलेगीउक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!