बच्चों ने विद्यालय परिसर में लगाया बाल मेला

कार्यक्रम में संयुक्त फोटो एसडीओ और निर्देशक
बेनीपट्टी
मेडोना इंग्लिश स्कूल बनकटा बेनीपट्टी के परिसर में मंगलवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने किया। उक्त अवसर पर दर्जनो कक्षा की छात्र-छात्राओं शामिल हुआ। शालिनी कुमारी और सुमन कुमारी द्वारा स्वागत गान से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार झा ने स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार झा ने मुख्य अतिथि को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शिक्षकों व छात्रों और विद्यालय के प्रति समर्पित रहने की बात कही साथ ही अपनी बातों से बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के निर्देशक अखिलेश कुमार झा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षकों और छात्रों को पदाधिकारी से प्रेरित होने की बात कही। अंत में मुख्य अतिथि ने फीता काट कर अलग-अलग स्टॉल को जाकर बच्चों द्वारा बनाए गए सामग्री को देखा, बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट उपहार को खाकर भी देखा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गंगा मिश्रा ,अनिल झा, अखिलेश कुमार सिंह, आनंद शंकर, जितेंद्र यादव, दीपक कुमार, कंचन मिश्रा, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे।