मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ डीएम ने की बैठक

0
बैठक करते डीएम 
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी  अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में ईसीआईएल हैदराबाद से प्राप्त ईवीएम का एफएलसी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। एफएलसी का कार्य ईसीआईएल के इंजीनियर के द्वारा 26 अक्टूबर 2023 से आरंभ किया जाएगा एवं 17नवंबर 2023 तक संपन्न किया जाएगा।यह एफएलसी का कार्य परिवहन कार्यालय के समीप  अवस्थित वीवीपैट के वेयरहाउस के भूतल तल स्थित एफसीएल हॉल में सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जाएगा। उक्त निर्धारित अवधि में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे स्वयं या अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों से संबधित विस्तृत  जानकारी दी गई । जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बी0एल0ए0 की नियुक्ति हेतु पुनः अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!