कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झंझारपुर आगमन की।

स्थल का निरीक्षण करते डीएम, एसपी,
मधुबनी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे उक्त कार्यक्रम की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रशासनिक टीम को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विस्तार से जानकारी हासिल किया। कार्यक्रम स्थल पर झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए हुए उन्होंने कम से कम एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की बात कही। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कार्यक्रम के संबंध में प्रशासनिक व्यवस्था करने और कई सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा होने से क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से निमंत्रण भेजा जा रहा है जिससे लोगों की भीड़ अधिक होने की संभावना बन रही है।