श्रमिकों के द्वार” कार्यक्रम के तहत अंधराठाड़ी प्रखंड के 9 पंचायतों में मेगा कैम्प का हुआ आयोजन

0

कैंप उपस्थित लोग
मधुबनी
श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार” कार्यक्रम के तहतशनिवार को अंधराठाढी प्रखंड के 9 पंचायतों मारूकिया, डुमरा, गोनौली,अंधराठाढी दक्षिण , जलसेन, मदना, हरना, अंधराठाढी उत्तर एवं शिवा पंचायत में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन कराया गया जिसमें सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र वार्ड सदस्य तथा विभिन्न निर्माण श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा उन योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पैम्फलेट आदि का वितरण किया गया। इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से अंधराठाढी उत्तरी पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंधरा के परिसर में मेगा कैंप का आयोजन किया जिसमें मुखिया बीबी तलत प्रवीण एवम वार्ड सदस्य संजय कुमार मंडल के उपस्थित में 5 निर्माण श्रमिक का लेबर कार्ड अप्रूव्ड किया गया। हरना पंचायत में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार ने कैंप का आयोजन किया जिसमें मुखिया तौअब अंसारी वार्ड सदस्य अंसारुल अंसारी तथा निर्माण श्रमिक के प्रतिनिधि अताउल्लाह इदरीश अंसारी की उपस्थिति में 01श्रमिक का ऑनलाइन निबंधन किया गया। संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कामगार एवं अन्य स्थानीय व्यक्ति उपस्थित थे ।स्थानीय जनप्रतिनिधि अन्य वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सैंकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सीएससी के माध्यम से अलग-अलग पंचायतों से कुल 5 निर्माण श्रमिको का लेबर कार्ड अप्रूव्ड किया गया, तथा ई श्रम, लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कैंप में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को विभागीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया ।इसी क्रम में आज के इस मेगा कैंप का आयोजनअंधराठाढी उत्तर पंचायत में अमित कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अंधराठाढी, मारूकिया पंचायत में गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, मदना पंचायत में संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, हरना पंचायत में चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर, डुमरा पंचायत में मिहिर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडौल, जलसेन पंचायत में अनूप शंकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर, गोनोली पंचायत में हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली, अंधराठाढी दक्षिण पंचायत में प्रेम कुमार साह कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधीकारी, जयनगर एवं शिवा पंचायत में सिद्धार्थ कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरलाखी के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। आज के इस मेगा कैंप में मारूकिया पंचायत के मुखिया राम गुलाम भंडारी, वार्ड सदस्य के रूप में धर्मेंद्र कुमार एवं किरण कुमारी तथा हरना पंचायत के मुखिया तौआब अंसारी, वार्ड सदस्य अंसारुल अंसारी निर्माण श्रमिक अताउल्लाह इदरीश अंसारी कंप्यूटर ऑपरेटर मो ऐजाज एवम अंधराठाढी उत्तरी पंचायत की मुखिया बीबी तलत प्रवीण, वार्ड सदस्य संजय कुमार मंडल, एवम जलसेन्न पंचायत के मुखिया बैजू प्रसाद यादव वार्ड सदस्य संजय सिंह, भैरव यादव निर्माण श्रमिक के प्रतिनिधि दिनेश भगत आदि उपस्थित रहें है। –

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!