भाजपा हटाओ, देश बचाओ, अभियान के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,मधुबनी ने समाहरणालय पर जन सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन किया

प्रदर्शन करते भाकपा के नेतागण
मधुबनी
केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ , भाजपा हटाओ देश बचाओ,संविधान बचाओ अभियान के साथ कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को समाहरणालय समझ सत्याग्रह किया। जन सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जिला मंत्री मिथिलेश झा, बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण , पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य उपेंद्र सिंह , सूर्यनारायण यादव , कृपानंद आजाद , रामनारायण यादव , राकेश कुमार पांडेय,मनोज मिश्र, सूर्यनारायण महतों, जामुन पासवान ,लक्ष्मण चौधरी, अरविंद प्रसाद सहित सभी अंचल मंत्री , जिला परिषद कर रहे थे । मंगलवार को सुबह 9.45 राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जिला सचिव मिथिलेश झा , लक्ष्मण चौधरी, मोतीलाल शर्मा ,सत्यनारायण राय के नेतृत्व हजारों पार्टी कार्यकर्ता जिला कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकलकर समाहरणालय के मुख्य द्वारा पर पहुंच कर जन सत्याग्रह पर बैठे गये । देखते देखते हजारों पार्टी कार्यकर्ता की भीड़ जुटने लगी । समाहरणालय का दोनो द्वारा बंद कर दिया गया ।
पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ी तो आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया । पार्टी नेतृत्व के समझने पर सड़क जाम हटाया गया । मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के आधार पर सभी सत्याग्रहियों को गिरफ्तार करते हुए कुछ नेतृत्वकारी पार्टी कार्त्यकर्तों को लेकर नगर थाना लाया गया एवं बांकी सभी भाकपा कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह स्थल से ही रिहा की गई । गिरफ्तार होने वाले में राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जिला मंत्री मिथिलेश झा, बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ,उपेंद्र सिंह ,कृपानंद आजाद ,रामनारायण यादव, मनोज मिश्र ,सूर्यनारायण यादव ,सूर्यनारायण महतो , राजेश कुमार पांडे , जामुन पासवान , अरविंद प्रसाद , लक्ष्मण चौधरी थे जीने कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए नगर थाना से रिहा किया गया । आंदोलन का मुख्य मांग केंद्र सरकार के विफलता से परेशान आमलोगों के कल्याणकारी योजनाओं में कटौती रोकने , मनरेगा कानून को कमजोर करने के साजिश के तहत उसके बजट में कटौती कीगई । खाद्य सुरक्षा कानून को तोड़ मरोड़ कर आम लोगों मुंह का निवाला छीनने की योजना है । प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में व्यापक अनियमितता एवं बजट में कटौती की गई है ।
गरीबों के लिए विभिन्न पेंशन की राशि 3000 रू मासिक करने , मनरेगा मजदूरों का मजदूरी 600 रू दैनिक , वर्ष में 200 दिन काम की गारंटी सहित किसानों के फसल उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने, महिला पहलवानों के ऊपर हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जेल के अंदर बंद करने सहित केंद्र सरकार के पूंजी पति पक्षी नीतियों का सीपीआई विरोध करती है। आंदोलन में पंडौल , रहिका , झंझारपुर ,लखनौर , मधेपुर , बेनीपट्टी, मधवापुर , हरलाखी , बिस्फी ,लौकही ,खुटौना ,कलुआही ,बासोपट्टी ,जयनगर , मधुबनी शहर , घोघरडीहा सहित सभी प्रखंडों से पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक हजारों की संख्या में भाग लिए ।