हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद का त्योहार, नमाजियों ने खुदा की इबादत कर मांगी सलामती की दुआ

नमाज अदा करते
ईद पर्व पर एक दूसरे को गले लगाकर छोटे-छोटे बालक
बेनीपट्टी मैं स्थल पर तैनात एसडीपीओ एवं एसडीओ
सड़कों पर तैनात पुलिस फोर्स
मधुबनी
मधुबनी जिले में पवित्र पर रमजान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिले में आपसी भाईचारे का ईद पर्व हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इससे पहले मुश्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार की शाम चांद का दीदार किया और शनिवार को ईद का त्योहार मनाकर जश्न का इजहार किया। दरअसल एक दिन पूर्व से ही इलाका जश्न में डूब गया था। पूरी रात लोग ईद की खुशियां बांटते व मुबारकबाद देते रहे।फिर शनिवार की अहले सुबह से ही चारो तरफ खुशी का माहौल था।
बच्चे, बूढ़े व जवान नए परिधान में अपने अपने आसपास के ईदगाहों में पहुंचे और ईद उल फितर की नमाज अता कर नेकी व सलामती की दुआ मांगी। जिले के बेनीपट्टी झंझारपुर जयनगर फुलपरास एवं सदर अनुमंडल मधुबनी के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में हर्ष उल्लास के साथ लोगों ने पर्व को मनाया। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलते रहे और खुशियां बढ़ती रहे खासकर पुरुष के अलावा महिलाओं एवं बच्चों में काफी खुशी देखा गया।
हरलाखी प्रखंड के इस अवसर पर हरलाखी, नहर्निया, शोहपुर, उमगांव, सोठगांव, मधुबनी टोल, कानहरपट्टी, गंगौर, बेता परसा, खिरहर, समेत विभिन्न ईदगाहों में नमाज अता की गई। ईदगाह में तकरीर के दौरान कहा गया कि सभी ने तीस दिन का रोजा रखा है। रमजान के ईमान में सबको खुशी मुबारक हुई है. सभी से भेदभाव मिटा कर नमाज मुकम्मल करते हुए अल्लाह से दुआ करने को कहा गया। इस दौरान मौलवी साहब ने नमाजियों से समाजिक एकता सौहार्द व राष्ट्रसेवा में योगदान देने की अपील की। नमाज खत्म होते ही लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारक बाद दे रहे थे. विधि व्यवस्था को लेकर हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार व खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल, चौकीदार व सशस्त्र बल को तैनात किया गया था। ईद पर्व को लेकर पुलिस काफी चौकस देखा गया।
सम्पूर्ण जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाई गई। सभी जगहों से जिले में ईद की नमाज शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गई। ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से दिन भर सड़कों पर एवं शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट मुस्तैद थे। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था,एवं विधिव्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे। सुबह से ही वरीय अधिकारी मधुबनी शहर सहित जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो कैंप कर रहे थे। विधिव्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो से मिलकर गस्ती कर रहे थे।