शांतिपूर्ण मधुबनी जिला अब अपराधियों के लिए पनाहगाह बनता जा रहा:-सीपीआईएम

0

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पार्टी के नेतागण
मधुबनी
लौकहा थाना अंतर्गत सहोरबा गांव में जमीनी विवाद में खूनी संर्धश में तीन लोगों की हत्या का सीपीआईएम मधुबनी जिला कमिटी तीव्र निन्दा करती है। माधोपुर पंचायत के मुखिया और सीपीएम नेता काँ0 अरविंद गुरमौता जो अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है अपराधि जानबूझकर झंझट शुरू किया ताकि मुखिया मौके पर आयेंगे तो उनकी हत्या कर देगें लेकिन अरविंद जी गांव में नहीं थे। झंझट का बिच बचाव करने गए उनके भाई, पिता जी और माता जी जिसमें उनकी मां को लाठी डॉटा से पिट पिट कर जान से मार दिया गया और भाई जी तथा पिता जी दोनों जिन्दगी और मौत से संर्धश कर रहे हैं इस घटना में दो नौजवानों को भी अपनी जान गवाना पड़ा है। प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता के कारण आये दिन बिहार में शांतिपूर्ण मधुबनी जिला अब अपराधियों के लिए पनाहगाह बनता जा रहा है। माकपा जिला कमिटी के सदस्यों द्वारा जांचोउपरान्त यही पाया गया है कि निर्दोष मुखिया जी के परिवार पर सोची-समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है जबकि घटना विमल निजपुरिया और राम बल्लभ निजपुरिया के बिच आपसी बिबाद चला आ रहा था। जाँच दल में माकपा राज्य सचिव काॅ0 ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, राज्य सचिव मंडल सदस्य काॅ0 रामपरी देवी, माकपा जिला मंत्री काॅ0 मनोज कुमार यादव, काॅ0 नरेश यादव, काॅ0 बिनोद कुमार अधिवक्ता, रामलखन यादव जिला परिषद सदस्य, दिलीप झा पैक्स अध्यक्ष लोहा पंचायत, बावु लाल महतों, शशि शेखर सल्हैता, राजिव सिंह, उमेश घोष, हरेराम महतों, सत्य नारायण यादव पुर्व जिला परिषद सदस्य, आदि काॅ0 साथियों ने घटना स्थल पर जाकर जाँच किया। जाँच टीम ने सरकार से मांग की है कि माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुरमौता सहित उनके परिवार को सुरक्षा की गारंटी करने वो दोषियों के उपर स्पिट ट्रायल चलाकर करी से करी सजा की मांग की गई तथा मृत्यपरिवार को उचित मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!