स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गंगा कान्त झा की चौंथी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि सह श्रद्धांजलि आयोजित
चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
मधुबनी
जिला के लखनौर प्रखंड के बैरमा गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गंगा कान्त झा की चौंथी पुण्यतिथि, बरसी के अवसर पर पुष्पांजलि सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने किया। महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गंगा कान्त झा को अपना श्रद्धा सुमन , उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए मिहिर झा महादेव ने कहा कि गंगा कान्त झा जी महान क्रांतिकारी के साथ साथ धर्मपरायण और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले महापुरुष थे। उनमें देशभक्ति की भावना कुट कुट कर भरी थी। उन्होंने उस समय में राम प्रसाद बिस्मिल और अन्य क्रान्तिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लडाई लड़ी थी। जिस क्रम में अंग्रेजी शासन के द्वारा गोली से वह घायल भी हो गये था तथा काफी दिनों तक उन्हें जेल में भी बंद रखा गया था। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के समय में उन्हें ताम्र पत्र से भी सम्मानित किया गया था। इस महान आत्मा को याद करके उनके प्रति पुष्पांजलि अर्पित करके सिर्फ बैरमा गांव ही नहीं पूरा मिथिला गौरवान्वित होता है। हम सभी लोगों को इनके कार्यों और जीवनशैली से प्रेरणा लेते हुए समाज और देश हित में काम करना चाहिए । वहीं मंच संचालन करते हुए पंडित समाजसेवी श्री शिवकुमार मिश्र ने उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि वे महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ एक अच्छे कवि भी थे और उनसे हम लोगों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला आज से चार साल पहले लगभग एक सौ तीन वर्ष की आयु में वह इस लोक को छोड़कर चले गए किंतु उनकी कृति आज भी हय लोगों को गौरवान्वित करती है और प्रेरणा देती है।साथ ही उन्हें पूष्पांजली अर्पित किया। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित लोगों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी चंद्रपरी देवी , पुत्र दुर्गानंद झा के अलावे गोपीकांत झा, गणेश मिश्र, अमरेंद्र मिश्र, चंद्रशेखर मिश्र, सुभाष चन्द्र प्रसाद,लीलाधर मिश्र, कलाधर मिश्र, नारायण चंद्र झा, नरेंद्र मिश्र, विनोद कुमार मिश्र,कृतनारायण ठाकुर, ब्रह्मदेव ठाकुर, मधुकांत झा, अनिल मिश्र सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
