उच्चैठ में शराब कारोबारियों के बड़े गैंग का हुआ खुलासा, भारी मात्रा में शराब बरामद:- एसडीपीओ
पत्रकारों को जानकारी देते एसडीपीओ बेनीपट्टी
बेनीपट्टी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश के आलोक में बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एएलटीएफ टीम के सदस्यों रविवार को संध्या में रेकी करते हुए शराब कारोबारियों के विरुद्ध ग्राम उच्चैठ में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी की कारवाई की। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार ने स्थानीय थाना पर पत्रकारों को बताया कि छापेमारी के क्रम में ग्राम उच्चैठ में दो व्यक्ति जिसमे अशरफी मंडल व मुन्ना कुमार यादव को नशे की हालत में पकड़ा गया।तत्पश्चात उससे गहराई से पूछताछ करने से बताया गया कि हमलोग नेपाल से विदेशी शराब लाकर शंकर कुमार के घर में छुपाकर रखे हुए हैं और तीनों मिलकर शराब बेचते हैं और पीते हैं।
एसडीपीओ अरुण कुमार ने बताया कि इसके बाद तत्परता से शंकर कुमार पिता राम एकबाल चौपाल साकिन उच्चैठ के घर छापेमारी किया गया तो शंकर कुमार के घर से एक बैग में 74 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद हुआ और शंकर कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।फिर छापेमारी दल द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर शंकर कुमार द्वारा बताया गया कि अरुण राय ग्राम उच्चैठ एवं गोविन्द पाठक ग्राम धनौजा के साथ हमलोग हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब मंगाकर गोविन्द पाठक के ग्राम धनौजा में रखे हुए हैं।पुनः छापेमारी दल द्वारा ग्राम धनौजा में गोविन्द पाठक के घर पर छापेमारी किया गया तो छापेमारी दल को देख कर गोविन्द पाठक और अरुण राय वहाँ से भागने में सफल हो गया।गोविन्द पाठक के घर की तलाशी लेने पर घर में रखा इम्पेरियल ब्लु का 14 कार्टून से अंग्रेजी शराब कुल 442 बोतल शराब बरामद हुआ।इस प्रकार ग्राम उच्चैठ में शराब कारोबारियों का बड़ा गैंग का उद्भेदन है।भागे व्यक्ति के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है।इस छापेमारी टीम में थाना के पुoअoनिo रामचन्द्र प्रसाद,सoअo निo शेषनाथ प्रसाद,सoअo निo संजीत कुमार, सिपाही 110 पवन कुमार एवं एएलटीएफ टीम के सिपाही मौजूद थे।