बंसी शाह एंड सन्स रेस्ट हाउस रेस्टुरेन्ट एंड स्वीटस कॉर्नर बेनीपट्टी में खुला
उद्घाटन करते सांसद आर पी मंडल ,
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी इंदिरा चौक पर शनिवार को बंसी साह एंड सन्स ने एक नए भवन में रेस्ट हाउस रेस्टूडेंट एंड स्वीटस का शुरुआत की है। जिसका उद्घाटन झंझारपुर के सांसद आर पी मंडल फीता काटकर किया। इस अवसर पर हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर ,जदयू नेत्री साईदा बानो ,कुमार झा, विनोद कुमार यादव, डॉ अमरनाथ झा पूर्व जिला परिषद सदस्य सरिता देवी के अलावे कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित है। गुलाब शाह सभी अतिथियों को पाग डोपटा देकर सम्मानित किया।