January 23, 2026

अनुमंडल स्तरीय निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक

0
बैठक में भाग लेते प्रतिनिधि
 बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल स्तरीय निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी शारंग पाणि पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में सदस्य बचनू मंडल द्वारा बताया गया कि पाली पंचायत के लिए गैस एजेंसी आवंटित है परंतु यह नगर पंचायत बेनीपट्टी में संचालित हो रही है जिससे पाली पंचायत के आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिला पार्षद नसीमा प्रवीण द्वारा मकिया पंचायत के जनवितरण विक्रेताओं की जांच करने की मांग की। आनंद कुमार झा और अनिता कुमारी तथा सुजीत झा के द्वारा बताया गया कि गैस एजेंसी वाले अभी भी होम डिलेवरी के नाम पर 40 से 50 रुपया लेते हैं जबकि गाड़ी पर फ्री होम डिलेवरी लिखा रहता है। आनंद कुमार झा के द्वारा यह भी बताया गया कि पेट्रोल पंप पर सही माप और गुणवत्तापूर्ण तेल नहीं दी जाती है जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जांच दल गठन करते हुए इसकी जांच कराने का आदेश दिया। मोहम्मद ताजुद्दीन द्वारा विस्फी से बनकट्टा के बीच पेट्रोल पंप खोलने के लिए पहल करने का अनुरोध एसडीओ से किया। विशुनदेव यादव द्वारा बताया गया कि जनवितरण व्यवस्था की वर्तमान स्थिति संतोषजनक है, बस गोदाम से डीलरों को रोस्टर के अनुसार अनाज मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी एमओ को निदेशित किया गया कि सभी डीलरों को रोस्टर के अनुसार ही अनाज मुहैया करायें अगर किन्हीं कारणो से उनके लिए निर्धारित तिथि को अनाज नहीं जाती है तो इसकी पूर्व सूचना मैसेज के माध्यम से देना सुनिश्चित करें ताकि किसी को असुविधा न हो। कालिकांत झा के द्वारा मांग किया गया कि ठंढ के मौसम में मिट्टीतेल की आपूर्ति की जाए। अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि पिछले कई बैठकों से गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के प्रतिनिधि बैठक में नहीं आते है अगली बैठक से उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एडीएसओ को निदेशित किया गया कि अगली बैठक से सभी गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप प्रतिनिधि  बैठक में उपस्थित रहें यह सुनिश्चित करेंगे। जय सुन्दर मिश्र, मदन लाल कर्ण, शोभा भारती, प्रेम शंकर राय के द्वारा जनवितरण व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने आगामी नव वर्ष 2026 की सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामना प्रेषित किया तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी सभी सदस्यों को वर्ष 2026 की अग्रिम शुभकामना दी गयी। बैठक एडीएसओ राज कुमार झा, मधवापुर एमओ श्रीकांत कुमार, विस्फी के एमओ कौशल कुमार ,एजीएम एजीएम मधवापुर शिल्पी गांधी, जिला पार्षद ज्योति देवी आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग न्यूज़

error: Content is protected !!