प्रमुख पर्यटन स्थलों शिलानाथ मंदिर, गिरिजा स्थान, कल्यानेश्वर स्थान बभनदय पोखर, विश्वामित्र स्थल, बाबा पोखर का होगा विकास ::- मंत्री अरुण शंकर प्रसाद
कार्यक्रम मे पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद।
जयनगर
राम जानकी मंदिर परिसर देवधा उतरी परिसर में रविवार को पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन अमरेश झा ने किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में मंत्री अरुण शंकर प्रसाद को पाग-दोपट्टा एवं फूल मालाओं से सम्मानित कर गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान मंत्री ने खजौली विधानसभा के मतदाताओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण बात कही, उन्होंने कहा कि खजौली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिलानाथ मंदिर, गिरिजा स्थान, कल्यानेश्वर स्थान बभनदय पोखर, विश्वामित्र स्थल, जयनगर का बाबा पोखर के विकास के लिए आर्किटेक्ट की टीम को निर्देश दिया गया है। पटना से पहुंची टीम ने खजौली विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का निरीक्षण भी किया है, शेष स्थलों का सर्वे जल्द पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जयनगर में तीन दिवसीय कमला महोत्सव आयोजन का प्रस्ताव भेजा गया है।मंत्री ने कहा कि इसे पुनः शुरू कर राज्यभर के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मान का अवसर प्रदान किया जाएगा। युवा कलाकारों को मिलेगा सम्मानः कला-संस्कृति विभाग की ओर से प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करने की बात भी मंत्री ने कही।मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अमरेश झा , सूरज गुप्ता नगर अध्यक्ष, राम प्रसाद राऊत, राम कुमार सिंह, राजकुमार सिंह जदयू, धीरेन्द्र झा, सुजीत साह, राजेश गुप्ता, गोपाल सिंह, मोती लाल यादव, शिव शंकर ठाकुर, हनुमान प्रसाद मोर, गणेश पासवान, उद्धव कुंवर, नीतीश कुमार प्रधान, सुरज महतो,बबलू राउत, मनोज झा, बतोही पूर्वे समेत कई अन्य मौजूद रहे।
