दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव का शानदार समापन
समापन समारोह में संबोधित करते जिलाधिकारी
मधुबनी
53 वां जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने समापन संबोधन में कहा कि मधुबनी जिले में रिंग रोड निर्माण कार्य, अंतरराज्यीय आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य, पौराणिक फुलहर स्थान का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास कार्य, मिथिला हाट का विस्तारीकरण कार्य, जयनगर में आर.ओ.बी. निर्माण कार्य, औद्योगिक क्षेत्र विकास कार्य आदि कई विकास योजनाओं में तेजी लाकर धरातल पर उतारने के साथ अगले वर्ष हम पुनः जिला स्थापना दिवस पूरे गर्व के साथ मनाएंगे।जिलाधिकारी ने मधुबनी जिले की कला-संस्कृति, परंपरा, पर्यटक स्थलों एवं मधुबनी के निरंतर विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं का भी उल्लेख किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ रंजना सिंह के मैथिली गीतों की प्रस्तुति देकर किया गया। पुनः सुप्रसिद्ध गायक, माधव राय के द्वारा “एहन सुंदर नै कोनो धाम यो भैया” पर उदघोषक रामसेवक ठाकुर के संग युगलबंदी की प्रस्तुति से दर्शकों ने जमकर बजायी तालियांस्टैंड-अप-कॉमेडियन, सब्बीर खान के हास्य-व्यंग्य से दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोट होते रहे साथ ही उनके द्वारा द्वारा गाये गए हिंदी गीतों की प्रस्तुति भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इंडियन आइडल फेम, कपिल थापा के “पापा कहते है, बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा” पर हौसला आफजाई करते दिखे जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी सहित दर्शकगण।वॉलीवुड फेम सिंगर, शुभोश्री बनर्जी के नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति पर झुमते रहे दर्शक।* *इसके अलावे निधि राज, रंजना सिंह, साक्षी मिश्रा, सौम्या मिश्रा सहित अन्य कलाकारों की भी दर्शकों ने काफी सराहना की।सुप्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन सह गायक, सब्बीर खान एवं शुभोश्री बनर्जी को जिलाधिकारी, आनंद शर्मा के द्वारा पाग-दोपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।अपर समाहर्ता, संतोष कुमार के द्वारा इंडियन आइडल फेम, कपिल थापा तथा सौम्या मिश्रा को पाग-दोपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।वही निधि राज को वरीय उप समाहर्ता, सुश्री ज्योत्सना एवं रंजना सिंह को, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, चंदन कुमार झा तथा साक्षी मिश्रा को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार के द्वारा पाग-दोपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के शानदार आयोजन की सफलता पर सभी अधिकारियों, कर्मियों के परिश्रम की सराहना की गयी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता(आपदा), संतोष कुमार, नगर आयुक्त, उमेश कुमार भारती, एसडीएम, सदर मधुबनी, चंदन कुमार झा,उपनिदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, सुश्री ज्योत्स्ना, बिरजू दास सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।
