जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश ::- डीएम
शिकायत सुनते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया ।गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को “जनता दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार,12 सितंबर 2025 को कुल 51 परिवादियों ने ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। शिकायत सुनकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित संज्ञान लेने तथा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसी कड़ी में ग्राम+ पोस्ट – रखवारी वार्ड नंबर 2, थाना रुद्रपुर, अंचल अंधराठाढ़ी जिला मधुबनी के अमन कुमार के द्वारा जमीन विवाद का निराकरण हेतु आवेदन दिया।वहीं शिव शंकर प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा अंधराठाढ़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पलार में बड़हा नहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवं उड़ाही करवाने से संबंधित आवेदन दिया।प्रोपराइटर मिथिला महल फॉर्म के नीतीश रंजन ग्राम दीप वार्ड 12 प्रखंड लखनौर जिला मधुबनी के मनरेगा के आपूर्तिकर्ता चयन में हुई अनियमितता के संबंध में शिकायत किया।अनिल चौधरी ग्राम पोस्ट घेघौर थाना बाबूबरही जिला मधुबनी के द्वारा मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के दो वर्षो के उपरांत भी भुगतान नही होने से संबंधित शिकायत किया।सुशील कुमार साहू एवं समस्त वार्ड के ग्रामीणों के द्वारा मौजा परवलपुर वार्ड नंबर 13 के आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध जांच कराने हेतु आवेदन दिया।श्रीलीलावर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी जिला मधुबनी के राजीव कुमार छात्र के द्वारा दसवीं कक्षा 2017 में उत्तीर्ण होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया।जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जॉच नीरज कुमार एवं सभी संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।
