छः दिवशीय गणेशपूजनोत्सव को लेकर भव्य कलस शोभायात्रा निकाली
फीता काटकर उद्घाटन करते
खजौली
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार कन्हौली पंचायत के हरीशवारा सहित अन्य जगहों से छः दिवशीय गणेशपूजनोत्सव को लेकर भव्य कलस शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान हरिशवारा गांव स्थित बर्ष 2005 से पूजा पंडाल निर्माण कर लगातार हो रही गणेशपूजनोत्सव को लेकर 1001 कन्याओं ने भव्य कलस शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल कन्या नूतन वस्त्र से सुसज्जित होकर पूजा पंडाल से चलकर चतरा घाट पहुचा। जहां विधिवत रूप से कलस भरने के बाद मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने चतरा घाट स्थित कलस यात्रा को को फीता काटकर पूजा पंडाल के लिए रवाना किया। जहां पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पुजारी गुड्डू कुमार के द्वारा बारी बारी से सभी कलस को स्थापना के साथ विधिवत रूप से प्रथम दिन का पूजा प्रारंभ किया। वहीं खजौली खजौली बाजार स्थित किसान भवन में बर्ष 1995 से लगातार आयोजित गणेशपूजा को लेकर 551 कन्याओं ने भव्य कलस शोभायात्रा निकाली इस दौरान कलस यात्रा को विधिवत रूप से प्रमुख कुमारी उषा,मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,जीप सदस्य दीपक कुमार सिंह,जीतेन्द्र कुमार भारती के द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर रवाना किया।कलस शोभायात्रा मंदिर परिसर से चलकर सुक्की साइफन पुल स्थित कमला नदी के पवित्र त्रिवेणी घाट पर पहुचकर जल भरने के बाद मंदिर परिसर पहुचा ।जहां स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ,पूर्व जीप सदस्य बीरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य आगंतुक ने दीप प्रज्वलित कर विदिवत रूप से पूजा प्रारम्भ किया। इस मौके पर राम कुमार सिंह,भोला सिंह,मुरारी चौधरी,विनोद पासवान,बबलू मंडल,सहित अन्य लोग मौजूद थे।
