समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली हेतु अनिश्चितकालीन अनशन, व्यवस्था बदलने तक जारी रहेगा अनशन
अनशन पर बैठे
मधुबनी
अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज झा के द्वारा प्रखंड कार्यालय रहिका के समीप अनिश्चित कालीन अनशन का प्रारंभ किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका में व्याप्त अनियमितता व कुव्यवस्था के खिलाफ उक्त अनशन किया जा रहा है। विदित हो कि पिछले दिनों इलाज व आक्सीजन के अभाव में यहां तीन बच्चियों ने एक साथ दम तोड दिया था। अनशन पर बैठे मनोज झा ने बताया कि इस हॉस्पिटल को जो पहले पीएचसी था अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रुप दिया गया। लेकिन यहां सीएचसी के अन्तर्गत आने वाली कोई भी व्यवस्था अभी तक सुनिश्चित नहीं किया गया। यहां ना तो डॉक्टरों की उपलब्धता होती है और ना ही किसी नर्स आदि की। व्याप्त कुव्यवस्था का आलम यह है कि सीएचसी में बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं जैसे आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला और एक्स-रे की उपलब्धता नहीं है।यहां सम्पूर्ण रूप से गंदगी का साम्राज्य है। अनशनकारी मनोज झा ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी मात्र बनकर रह गया है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के लाखों आबादी को समुचित व्यवस्था के लिए घोर कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। यहां अविलंब स्वच्छता, बिजली, पानी, और उचित बिस्तर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय।
